बुधवार, 29 जून 2016

How To Logout From Gmail From All Devices

जीमेल के सभी लॉगिन सेशन को सभी डिवाइसो से एक साथ लॉगआउट कैसे करे ?

कई बार हम लैपटॉप , डेस्कटॉप या फिर किसी तीसरे डिवाइस में अपने जीमेल को लॉगिन कर के अपने ईमेल चेक करते पर कई बार ईमेल चेक कर लेने के बाद किसी कारणवश जीमेल को लॉगआउट करना भूल जाते है।
यदि वो  लैपटॉप , डेस्कटॉप या कोई अन्य डिवाइस आप का पर्सनल है तो कोई बात नहीं पर यदि वो लैपटॉप , डेस्कटॉप या कोई अन्य डिवाइस किसी और का है और आप उसमे आप का जीमेल का लॉगिन किसी कारणवश लॉगआउट करना भूल जाते है तो यह परेशानी का करना बन सकता है और शायद हो सकता है उसका कोई दुरूपयोग भी  कर ले। जिससे आप किसी बड़ी परेशानी में पड़ सकते है।
मेरी आज की इस पोस्ट में इसी परेशानी को दूर करने का तरीका बताने वाला हु जो की बहुत ही आसान सा है।
१. आप को जीमेल में लॉगिन  करना है, जब आप जीमेल में लॉगिन कर ले तब उसमे इनबॉक्स के जो इमेल्स होते है उनके सबसे आखिर में माउस के स्क्रॉल या व्हील की सहायता से चले जाये ।
२. जब आप इनबॉक्स के इमेल्स के आखिर में आजाए तो वँहा निचे में सीधे हाथ तरफ कोने में (राइट हैण्ड साइड बॉटम कार्नर) Details डिटेल्स नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा। 
How To Logout From Gmail From All Devices

३. अब आप उस Details  डिटेल्स के ऑप्शन पर एक बार क्लिक करे।
४. क्लिक करते ही आप के सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी , जिसमे एक ऑप्शन दिखाई देगा Sign out all other web sessions . बस आप को इसी ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना है।
How To Logout From Gmail From All Devices

५. Sign out all other web sessions इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप सभी डिवाइसो में लॉगिन आप के जीमेल के अकाउंट से एक साथ लॉगआउट हो जाओगे।

ये थी मेरे द्वारा आप लोगो के सामने जीमेल से जुडी एक अच्छी और काम की तरकीब, यदि आप को मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होतो बिना किसी संकोच या दुविधा के अपनी अमूल्य राय (कमेंट) जरुर दे | आप को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्सया हो तो मुझे कॉन्टेक्ट कर सकते है में आप की समस्सया का समाधान करने की पूरी कोशिश करूँगा। (Help us to improve the Post Writing by giving your valuable comments \ suggestions.)

8 टिप्‍पणियां:

  1. Main bahut din se apne Gmail App se Logout karne ka try kar raha tha, but, aapki wajah se main logout kar saka. Thanks a lot

    जवाब देंहटाएं
  2. Mene ek bar ek dost let mobile se log in kiya tha ab mere air usme Dino me mail ATA jai wo log out Nahi Katya kya karu

    जवाब देंहटाएं
  3. It was a really simple Remove a Gmail Account from Chrome. I found all the steps helpful; your simple language and clear instructions are easily practicable. Thanks Beter for your help!

    जवाब देंहटाएं