Breaking News
Loading...

How to Lock a Folder without any Software

बिना किसी सॉफ्टवेयर की सहायता  के अपने किसी भी फोल्डर को प्रोटेक्टेड (सुरक्षित) कैसे करे। 

बहुत बार आप अपनी पर्सनल (व्यक्तिगत) चीजों ( जैसे की फोटोज विंडोज़ और डाक्यूमेंट्स) को अपने कंप्यूटर में सेव (सुरक्षित) रखते है. और आप उन चीजों को किसी से भी शेयर नहीं करना चाहते है, तो आज की ये पोस्ट आप के लिए बहुत मददगार साबित होगी। इस पोस्ट में आप देखेंगे और सीखेंगे की कैसे बिना किसी 3rd पार्टी सॉफ्टवेयर की मदद के अपने फोल्डर को प्रोटेक्टेड बनाया जताता है। 
मेरी इस तरकीब से आप फोल्डर की परमिशन में बदलाव करते है जिससे आप के फोल्डर को ना तो कोई  डिलीट कर सकता है और ना ही कोई उसकी जगह बदल सकता है। मतलब आप का फोल्डर पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। बस आप को निचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है। 
1.  पहले आप START Menu पे जाके RUN कमांड को ओपन करे या WINDOWS  Key के साथ में R को प्रेस करे। 
2. जब RUN कमांड ओपन हो जाये उसमे CMD टाइप करे। और फिर OK पे क्लिक करे। 
How To Protect Folder Without Any Software

3. जब कमांड प्रॉम्प्ट खुल जाये तो उसमे उस फोल्डर तक जाइये जिस फोल्डर को आप को सुरक्षित करना है।  जैसे की यदि आप का फोल्डर D  ड्राइव में है तो टाइप करे D: या फिर आप का फोल्डर  डेस्कटॉप पे है तो टाइप करे CD DESKTOP
यदि आप डेस्कटॉप के अंदर चले गए है तो अब टाइप करे cacls <folder_name> /e /p everyone:n और एंटर प्रेस करे। 

C:\Documents and Settings\Administrator>cd \           (Press Enter Key)
C:\>d :            (Press Enter Key)
D:\>cacls <folder_name> /e /p everyone:n     (Press Enter Key)

How To Protect Folder Without Any Software

ये कमांड के चलते ही फोल्डर पूरी तरह से प्रोटेक्टेड हो जायेगा, मतलब उस फोल्डर की सभी परमिशन्स ब्लॉक हो जाएगी, अब वह फोल्डर न तो डिलीट होगा नहीं मूव होगा और न ही कॉपी होगा। 

How To Protect Folder Without Any Software

 यदि आप फिर से उस फोल्डर पे से प्रोटेक्शन हटना चाहते है तो आप को  बस की जगह पे लिखना है 

C:\Documents and Settings\Administrator>cd \           (Press Enter Key)
C:\>d :            (Press Enter Key)
D:\>cacls <folder_name> /e /p everyone:f     (Press Enter Key)

How To Protect Folder Without Any Software
ये थी मेरे द्वारा आप लोगो के सामने कंप्यूटर से जुडी एक अच्छी और काम की तरकीब, यदि आप को मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होतो बिना किसी संकोच या दुविधा के अपनी अमूल्य राय (कमेंट) जरुर दे | आप को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्सया हो तो मुझे कॉन्टेक्ट कर सकते है में आप की समस्सया का समाधान करने की पूरी कोशिश करूँगा। (Help us to improve the Post Writing by giving your valuable comments \ suggestions.)

Previous
Next Post »