Breaking News
Loading...

How to Delete Temporary Files in Your Computer


अपने सिस्टम  से  Temporary फाइलो  को कैसे डिलीट करें ?

मित्रों यदि  आपका डेस्कटॉप या लेपटॉप  बहुत रुक – रुक के चलता है तो आप समझ लीजिये कि ये सब Temporary file's की वजह से होता है जब हम लोग अपने डेस्कटॉप या लेपटॉप पर कुछ डाउन लोड करते है या कोई भी एप्लिकेशन , फाइल या डॉक्यूमेंट को खोलते है  तो उसकी  Temporary file बन जाती है जो की हमारे सिस्टम की मैमोरी और हार्ड डिस्क स्पेस दोनो पे असर करती है इससे  हमारा System धीमा काम करने लग जाता है अगर हम इन  Temporary  फाइलों को डिलीट कर दे तो हमारा System फिर से  फास्ट चलने लगेगा और हार्डडिस्क  की स्पेस भी मिल जाएगी जो Temp फाइलो की कारण भरी हुई थी। मै आप को बताऊंगा कि Temporary File's   को कैसे डिलीट करें ?

1.  सब से पहले आप को सिस्टम   के Run में जाके  वंहा Prefetch कमांड लिखे। कमांड लिखने के बाद एंटर या ओके Press  करे।
 
Run

2. Prefetch विंडो के खुल जाने पे  कंट्रोल के साथ में A press करे(Ctrl + A)।  जब सब temp files सेलेक्ट हो जाये तो डिलीट बटन दबा दे। 
Prefetch
 
3. फिर से आप को सिस्टम  के Run में जाके  वंहा Recent  कमांड लिखे। कमांड लिखने के बाद एंटर या ओके Press  करे।

Recent
4.  Recent  विंडो के खुल जाने पे  कंट्रोल के साथ में A press करे(Ctrl + A)।  जब सब Temp files सेलेक्ट हो जाये तो डिलीट बटन दबा दे।

5. फिर से आप को सिस्टम  के Run में जाके  वंहा Temp   कमांड लिखे। कमांड लिखने के बाद एंटर या ओके Press  करे।

6.  Temp विंडो के खुल जाने पे  कंट्रोल के साथ में A press करे(Ctrl + A)।  जब सब Temp files सेलेक्ट हो जाये तो डिलीट बटन दबा दे।
 
Temp
 
7. फिर से आप को सिस्टम  के Run में जाके  वंहा %temp%   कमांड लिखे। कमांड लिखने के बाद एंटर या ओके Press  करे।

%Temp%
8.  %temp% विंडो के खुल जाने पे  कंट्रोल के साथ में A press करे(Ctrl + A)।  जब सब Temp files सेलेक्ट हो जाये तो डिलीट बटन दबा दे।

इसके बाद सिस्टम को शटडाउन कर के रीस्टार्ट करे। आप के सिस्टम की स्पीड बढ़  जाएगी।

ये थी मेरे द्वारा आप लोगो के सामने अपने सिस्टम की स्पीड को बढाने की आसान तरकीबे, यदि आप को मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होतो बिना किसी संकोच या दुविधा के अपनी अमूल्य राय (कमेंट) जरुर दे |(Help us to improve the Post Writing by giving your valuable comments \ suggestions.)
Previous
Next Post »

2 टिप्पणियाँ

Write टिप्पणियाँ
herbadiet4u
AUTHOR
1 जुलाई 2020 को 3:21 pm बजे delete

Very nicely disrupted useful information thanks

Reply
avatar
Mohit123abc
AUTHOR
20 अगस्त 2020 को 6:24 pm बजे delete

Very nice information with very simple way

Reply
avatar