Breaking News
Loading...

How To Get Back Your Deleted Recycle Bin

डिलीट हुए RECYCLE BIN को पुनः कैसे प्राप्त करे !

हमारे सिस्टम से अनचाही फाइलो और फोल्डरो को आप के द्वारा डिलीट कर देने पर ये डिलीटेड फाइले  और फोल्डर Recycle Bin  में चले जाते है। एक बहुत ही कॉमन सी समस्सया Windows XP  के यूजरो को अधिकत्तर आती  है और वो समस्सया यह है की कई बार सिस्टम से Recycle Bin गलती से डिलीट हो जाता है।
इस पोस्ट में आप को में यही बताने वाला हु की यदि गलती से डिलीट हुए आप के Recycle Bin को कैसे वापस लाए। 
 में निचे कुछ स्टेप्स लिख  रहा हु आप को वैसे के वैसे ही स्टेप्स फॉलो करना है। 
पर में आप को बता दू ये बहुत ही रिस्की टास्क है क्योकि आप Recycle Bin को वापस लाने के लिए Registry  में छेड़ छाड़ करंगे जो की आप के सिस्टम में कुछ सीरियस प्रॉब्लम भी ला सकती है।  बस आप को सावधानी बरते हुए मेरी बताई स्टेप्स को ही फॉलो करना है। 
1.  स्टार्ट बटन पे क्लिक कर के RUN पे क्लिक करे या "Win + R" का उपयोग करे। 
2.  जब Run की विंडो ओपन हो जाये तो उसमे regedit  कमांड लिख कर एंटर या ओके पे क्लिक करे। 
3.  अब आप को निचे दी गई registry key को फॉलो करे।

        HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\windows\Current        version\Explorer\Desktop\namespace  

4.  अब आप को इस namespace पे राइट क्लिक कर के New में जाके Key पे क्लिक करे। 
5.  अब आप को ये टाइप करना है  {645FF040-5081-101B-9F08-00AA002F954E}
      ये ऊपर दिए कोड को लिखने के बाद एंटर प्रेस करे। 
6.  अब इस नई Key {645FF040-5081-101B-9F08-00AA002F954E} पे क्लिक करे।
7.   अब registry editor में राइट साइड में default entry पे डबल क्लिक करे। 
8.   डबल क्लिक करने पर आप को "Edit string dialog box " दिखाई देगा आप को उस value data  box 
      में  Recycle Bin लिख के OK प्रेस करे। 
9.   अब registry editor को बंद कर दे।  और डेस्कटॉप पे चेक करे। 
10.  आप देखेंगे की आप का Recycle Bin आप के डेस्कटॉप ये दिखाई दे रहा है। 

ये थी मेरे द्वारा आप लोगो के सामने कंप्यूटर की एक और शानदार तरकीब, यदि आप को मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होतो बिना किसी संकोच या दुविधा के अपनी अमूल्य राय (कमेंट) जरुर दे | (Help us to improve the Post Writing by giving your valuable comments \ suggestions.)

 

Previous
Next Post »

1 टिप्पणियाँ:

Write टिप्पणियाँ
8 अगस्त 2016 को 7:02 pm बजे delete

this site is very helpful for technology lover..

Reply
avatar