Breaking News
Loading...

How to Increase Internet Speed

अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में इंटरनेट की स्पीड को कैसे बढ़ाए। 
जितनी इंटरनेट की स्पीड आप को  इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP)  प्रदान करता है उतनी स्पीड हमे कभी कभार ही मिलती है और बाकी  समय इंटरनेट की स्पीड बहुत  धीमी चलती है। इसके बहुत से कारण है।
इसका एक कारण यह है की आप का ऑपरेटिंग सिस्टम भी कुछ बैंडविड्थ (Bandwidth) अपने पास स्टोर कर के रख लेता है जिससे आपकी इंटरनेट स्पीड में भी फर्क  पड़ जाता है।
में आज आप को वही स्टोर या रिजर्व्ड स्पीड को कैसे यूज़  करते है बताऊंगा। जिससे आप की स्पीड वापस से बढ़ जाएगी।
आप को करना ये है की -
1.  सबसे पहले Start Menu में जाके Run कमांड पे क्लिक करो। या फिर Windows Key के साथ R को प्रेस करो।
2.  जब Run कमांड खुल जाये तो उसमे gpedit.msc कमांड लिख के OK पे क्लिक करे या एंटर Key को प्रेस करे।

3.  अब आप के सामने Local Group Policy या Group Policy की एक विंडो खुल जाएगी। जिसमे आप को Local  Computer Policy मे Computer Configuration में Administrative Templates में जाना है।
4.  Administrative Templates में आप को Network दिखाई देगा अब आप को इस Network के अंदर जाना है।
5. Network के अंदर आप को QoS Packet Scheduler दिखाई देगा आप को उसे फोल्डर पे क्लिक करना है।

6. QoS Packet Scheduler पे क्लिक करते है Right हैंड साइड पे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमे से आप को केवल Limit reservable bandwidth पे डबल क्लिक  करना है।

7.  Limit reservable bandwidth पे क्लिक करते ही एक विंडो खुलेगी जिसमे  Limit reservable bandwidth को Enable , Disabled या Not Configured करना होता है। पर हमे केवल उसे Enable पे क्लिक करना है। Enable पे क्लिक करते ही निचे Bandwidth Limit (%) के सामने 20 दिखाई देने लगेगा। आप को उस 20 को 0 (शुन्य )कर देना है। अब बस Apply और OK पे क्लिक करे और  बाकि की भी खुली हुई विंडोज को बंद कर के अपने सिस्टम (Laptop  या Desktop ) को बंद कर के चालू करे।  और इंटरनेट की बड़ी हुई स्पीड का मज़ा
 ले।






ये थी मेरे द्वारा आप लोगो के सामने इंटरनेट से जुडी एक अच्छी और काम की तरकीब, यदि आप को मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होतो बिना किसी संकोच या दुविधा के अपनी अमूल्य राय (कमेंट) जरुर दे | (Help us to improve the Post Writing by giving your valuable comments \ suggestions.)


Previous
Next Post »