Breaking News
Loading...

How to Remove explorer.exe Virus


आप अपने सिस्टम में  explorer.exe वायरस को कैसे दूर कर सकते है। 

 जब आप आप के सिस्टम को चालू करते है तो एक ब्लैंक स्क्रीन दिखाई देती है और तब आप के कीबोर्ड और माउस भी थोड़ा बहुत वर्क करते है या बिलकुल भी वर्क नहीं करते  है । यह समस्सया explorer.exe वायरस के कारण आती है। आज में आप को इसी प्रॉब्लम दूर करने के बारे में बताऊंगा। 
बस आप निचे दी गई स्टेप्स को फ़ॉलो  करे। 
1. सबसे से पहले आप Ctrl +Alt + Del यह तीनो key को एक साथ दबाये।  इन तीनो के को दबाने  से Task Manager  खुलेगा। 
2. Task Manager  के खुल जाने पे उसमे Processes टैब पे क्लिक करे और उसी टैब में निचे explorer.exe  को ढूँढ कर उसपे क्लिक करे।  क्लिक करने के बाद  वही निचे End Process पे क्लिक करे।
3. End  Process  पे क्लिक करने के बाद उसी विंडो में Applications वाली टैब पे क्लिक करे और उसी टैब में निचे की तरफ New Task पे क्लिक करे।

4. New Task  पे क्लिक करते ही एक छोटीसी विंडो ओपन होगी। उस विंडो में explorer.exe लिख के OK पे क्लिक करे।

OK पे क्लिक करते ही आप का डेस्कटॉप सारे icons के साथ दिखाई देने लग जायेगा।

यदि इस तरकीब से भी आप की समस्सया हल नहीं हुआ है तो यंहा पे क्लिक करे। 


ये थी मेरे द्वारा आप लोगो के सामने Windows XP से जुडी एक अच्छी और काम की तरकीब, यदि आप को मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होतो बिना किसी संकोच या दुविधा के अपनी अमूल्य राय (कमेंट) जरुर दे | आप को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्सया हो तो मुझे कॉन्टेक्ट कर सकते है में आप की समस्सया  समाधान करने की कोशिश करूँगा। (Help us to improve the Post Writing by giving your valuable comments \ suggestions.)


Previous
Next Post »